घरों और दुकानों को तोड़ा गया ,सरकारी जमीन पर था अवैध कब्ज़ा
पूर्वी जिला प्रशासन द्वारा भू माफियाओं पर नकेल कसते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाकर वैसे मकान घरों और दुकानों को तोड़ा गया जो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध कब्ज़ा किये हुए थे

शहर व आसपास के क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बड़े बड़े भवनों का निर्माण किया जा रहा है, पिछले दिनों सरकार के आदेश पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने पूरे शहर में वैसे लोगो पर नकेल कसना शुरू किया जो सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं इसी क्रम में सुंदर नगर थाना अंतर्गत रुगड़ाडीह, परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा और गोल पहाड़ी के निकट अतिक्रमण अभियान चलाया गया इस दौरान सरकारी जमीन पर बने मकानों और बाउंड्री वॉल को ध्वस्त किया गया साथ ही दोबारा निर्माण किए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने दी, वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष पुलिस बल को तैनात किया गया था ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके हालांकि इस दौरान किसी तरह का विरोध नहीं दिखा, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह स्वयं अभियान का नेतृत्व कर रहे थे
