बिस्टुपुर थाना के सभागार मे बैंको के प्रतिनिधियों के साथ बैंको के सुरक्षात्मक दृष्टि से एक बैठक का आयोजन हुआ।
जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना स्थित सभागार मे जिले भर के तमाम बैंको के प्रतिनिधियों के साथ बैंको के सुरक्षात्मक दृष्टि से एक बैठक का आयोजन जिला प्रशाशन के द्वारा किया गया, जहाँ जिले के एसएसपी प्रभात कुमार मौजूद रहे.
जिले भर के सभी बैंको से प्रतिनिधि यहाँ शामिल हुए, जहाँ सभी ने अपने अपने बैंक के सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी जिला प्रशाशन से साझा की, साथ ही जिला प्रशाशन से कुछ खामियों का भी जिक्र किया, जिले के एसएसपी प्रभात कुमार ने तमाम परेशानियों को जाना, साथ ही स्थानीय थाना स्तर पर और बेहतर पुलिसिंग का भरोसा सभी को दिया, वहीँ इस दौरान बढ़ रहे साइबर अपराध पर भी विचारों का आदान प्रदान किया गया, ताकि बढ़ते साइबर अपराध को रोका जा सके.