जमशेदपुर : एनआईटी में दसवीं कन्वोकेशन समारोह की तैयारी पूरी l
सरायकेला स्थित जमशेदपुर एनआईटी में दसवीं कन्वोकेशन समारोह की तैयारी पूरी हो गई है जहां विभिन्न विभागों के करीब 800 सफल विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर के तरफ से सफलता की डिग्रियां बांटी जाएंगी जिसमें से यूजीसी और एनआईटी के सर्वोत्तम दो विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से एवं 27 सफल विद्यार्थियों को रजत पदक से सम्मानित भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि पूरे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इ.स.रो चेयरमैन डॉ शिवन रहेंगे।कोविड-19 के मद्देनजर पूरा कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से मनाया जाएगा हालांकि पूरे कार्यक्रम को लेकर तमाम पदाधिकारी काफी ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहे हैं।