दिव्यांग युवक ने उपायुक्त से रोजगार की मांग किया।
जमशेदपुर के घाटशीला प्रखंड के झाँटीझरना पंचायत निवासी दिव्यांग युवक ने अपने जीवन यापन के लिए रोजगार दिये जाने की मांग जिले के उपायुक्त के समक्ष रखा है, युवक ने स्थानीय समाजसेवी के साथ मिलकर जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है।
युवक ने बताया की उसका नाम कूड़ा मार्डी है और वह बी. एड तक की शिक्षा पूर्ण कर चूका है, उन्होने कहा की उनके माता पिता जीवित नहीं है और भाई के साथ वह रहता है, लेकिन भाई के शादी होने के बाद वह भी उनका ध्यान नहीं रखता है, ऐसे मे अपने जीवन यापन को लेकर वे चिंतित है, उन्होने कहा की वे शिक्षित है और चाहते हैँ की जिले के उपायुक्त किसी प्रकार से उनका नियोजन करें जिससे की वे खुद सक्षम होकर अपना जीवन यापन कर सके.