आदित्यपुर M-47 ट्रिपल मर्डर केस फॉरेंसिक टीम करेगी जांच ,एसडीपीओ ने किया इन्वेस्टिगेशन।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड एम 47 में रविवार को हुए ट्रिपल मर्डर केस मामले का अनुसंधान करने सोमवार शाम सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे जहां एसडीपीओ ने मृतक इमानवेल टेरला के कमरे का बारीकी से जांच किया।
पुलिस टीम के साथ जांच करने पहुंचे एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृत पति पत्नी के बीच संबंध ठीक-ठाक थे बावजूद इसके पति द्वारा नृशंस हत्या करना गंभीर अनुसंधान का विषय है. इन्होंने बताया कि पुलिस फिलहाल इमानवेल टेरला के द्वारा ही पत्नी एनिमा ऐरे पुत्र अंकन की हत्या करने के बाद खुद आत्महत्या करना मान रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच सभी अंकल से की जाएगी वही आगे फॉरेंसिक टीम बुलाकर भी घटनास्थल की बारीकी से जांच होगी एसडीपीओ की माने तो मामले में अब तक कोई विशेष जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है इधर मृतक पति पत्नी और पुत्र का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद तीनो के शव को लातेहार जिला अंतर्गत गारू प्रखंड परिजनों द्वारा ले जाने के बाद पुलिस द्वारा बताई गई है।