झारखण्ड के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा राज्यपाल महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी को ज्ञापन दिया गया ।
अभाविप झारखण्ड के प्रतिनिधि मंडल के द्वारा राज्यपाल महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी को राज्य के विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर ज्ञापन दिया गया । राज्य में नए खुले मेडिकल कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्था को सुदृढ करते हुवे बहाल करने, प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी करने, छात्र संघ का कार्यकाल अगले छात्र संघ चुनाव तक बढ़ाने, सभी शैक्षणिक सत्र को नियमित करने, स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की अविलंब नियुक्ति, शुल्क माफी, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना लागू करने आदि विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की गई ।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री निखिल रंजन जी, प्रांत संगठन मंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नाथू गाड़ी, राष्ट्रीय मंत्री विनीता इंदवार, प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडेय, प्रांत छात्रा प्रमुख पुष्कर बाला जी उपस्थित थीं।