मानगो पुल से होकर गुजरे केबल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ।
जमशेदपुर के मानगो में उस वक्त अफरा–तफरी का माहौल बन गया जब मानगो पुल से होकर गुजरे केबल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस दौरान थोड़ी देर के लिए वहां भगदड़ सी मच गई थी. हालांकि, इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई इसके बाद दमकल एक वाहन मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने के प्रयास में जुट गया बताया जाता है कि मांगो पुल के बीच से साकची से मांगो कई सारे केबल गुजरे हुए हैं इसी के बलों में शॉर्ट सर्किट हुई जिससे केवल में आग लग गया केवल धू-धू कर जलने लगा हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब इनके बलों में आग लगी है फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं. दोनो ओर से आवागमन को बाधित कर दिया गया