मध्याह्न भोजन में गडबड़ी को लेकर बच्चों ने किया विरोध, मुखिया से की शिकायत।
पोटका : बोर्ड मध्य विद्यालय में एसएमसी प्रशिक्षण के उपरांत मुखिया देवी कुमारी भूमिज को विद्यालय के बच्चों ने मध्यान भोजन में भारी गड़बड़ी की शिकायत की बच्चों का कहना था कि पानी जैसा दाल, कच्चा चावल एवं गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन परोसा नहीं जा रहा है मामले को लेकर मुखिया द्वारा एचएम अख्तर हुसैन से बात की तो एचएम मध्याह्न भोजन में सुधार लाने की बात कही वहीं बच्चों ने मध्याह्न भोजन को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन को लेकर मुखिया ने गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को परोसने हैं की बात कही उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं परोसा जाता है तो मैं आगे बात करूंगी |