अज्ञात अपराधियों ने पैदल जा रहे मोहम्मद साजिद हुसैन नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है.
जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत आजाद नगर रोड नंबर 8 में अज्ञात अपराधियों ने पैदल जा रहे मोहम्मद साजिद हुसैन नामक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. जहां स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में युवक को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उधर घटना की सूचना मिलते ही, मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. आपको बता दें गुरुवार को ही जमशेदपुर पुलिस ने मांगों के आर सप्लायर अपराधिक प्रवीण सिंह को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है गिरफ्तारी के अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि अपराधियों ने मानगो में ही पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है




