स्कूली बच्चों से भरा बस अनियंत्रित होकर पलटा, 40 बच्चे घायल।
जमशेदपुर से 50 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बंदवान थाना अंतर्गत डांगरजुड़ी गांव के समीप स्कूली बच्चों से भरा बस अनियंत्रित होकर पलट गया. बस में सवार किरीब 40 बच्चे घायल हो गए हैं. इनमें से 15 बच्चे बुरी तरह से घायल हैं. सभी बच्चों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है. जहां 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे भालू पहाड़ स्कूल के छात्र है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सभी बच्चों के परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे और अपने बच्चों का इलाज करा रहे हैं. घटना कैसे घटी फिलहाल यह पता नहीं चल सका है.