बालिकाओं ने दिखाई अपनी जज्बा

पोटका प्रखंड अंतर्गत जे:जे:सी टांगराईन कि ओर से 18/12/2020 को महिला फुटबॉल टूर्नामेंट एवं स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें अतिथि के रूप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन के प्रधानाध्यापक माननीय अरविंद तिवारी, समाजसेवी जयहरी सिंह मुंडा, उज्जवल कुमार मंडल, रंजीत मंडल आदि उपस्थित रहे । महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 8 टीम भाग लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार जेएमएमसी लेडोकोचा, द्वितीय पुरस्कार मुक्ति योद्धा देवली, तृतीय पुरस्कार चांरडिया एफसी एवं चतुर्थ पुरस्कार एफसी जोजोडीह, ने प्राप्त किया वही स्पोर्ट खेल प्रतियोगिता बैलून फोड़ में रीना सरदार (चाकड़ी), दुर्गा सरदार (सिदिरसाई ),नवा जामाई बाछाव में लक्ष्मी टुडू,अमड़ा दिपिल में रायमनी सरदार,दिपाली सरदार (चारढीया) चप्पल रेस में मालति टूडू (लाडोकोचा), अनिता सरदार (सिदिरसाई) 600 मीटर दौड़ में राय मनी सरदार सूरज मनी सरदार, गणित रेस में दुर्गा देवी रजक ( देवली),अनुप सरदार (कोपे) मोमबत्ती रेस में हेमलता सरदार (चड्या )अंजलि पात्रों (जोजोड़ीह) म्यूजिकल वॉल रेस में पिंकी पातर (टांगराईन) सोनोका सरदार (जोजोडीह) को आकर्षक पुरस्कार से आयोजकों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश्वर भगत ,कार्तिक टूडू ,कमल मुंडा जीतू माझी ,दुखु मुंडा ,अजय पान, प्रसाद मुंडा ,अभिजीत भगत ,सुनिल सिंह मुंडा, परमे टूडू ,हरिपदो सरदार, विश्वनाथ माझी बबलू सिंह मुंडा ,हुडिंग माझी, समीर भगत आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!