धनबाद के स्टील गेट सब्जी मंडी में लगी भीषण आग कई दुकानें स्वाहा।
शुक्रवार की देर रात करीब 12:00 बजे स्टील गेट सब्जी मंडी में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई इस अगलगी में कई दुकानें जलकर राख हो गई इस घटना से सुधा डेयरी के सामने की दुकानें ज्यादा प्रभावित हुई सूचना मिलने पर सराडला पुलिस और दमकल वाहन पहुंचे काफी मकश के बाद आग पर काबू पाया जा सका इस घटना से फुटपाथ विक्रेताओं को ज्यादा क्षति पहुंची लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है अराजक तत्वों के जली हुई सिगरेट फेंके जाने के कारण आग भड़कने की आशंका जताई गई है इससे पूर्व में भी सरारती तत्वों के द्वारा इस मंडी में आग लगाई गई थी स्टील गेट क्षेत्र की ये सबसे अहम मार्केट जानी जाती है जहा लोगो को हर तरह की घरेलू चीजे की सामग्री मिलती है