जमशेदपुर : एक मकान में बम ब्लास्ट,दो युवक बुरी तरह घायल !
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती स्थित एक मकान में बम बनाने के क्रम में अचानक बम ब्लास्ट कर गया। वैसे इस ब्लास्ट में 3 लोग घायल हो गया है। घायलों में से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि जो युवक बम बना रहा था उसका हाथ उड़ गया है। वही पास बैठे दो अन्य युवक भी बुरी तरह से घायल हैं। घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए टीएमएस में भर्ती कराया गया है ।

उधर ब्लास्ट का धमाका इतना जोरदार था कि पूरे बस्ती के लोग दहशत में आ गए। हलाकि बस्ती के लोग ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पहले तो किसी ने बताया कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट किया है।वही पुलिस प्रथम दृष्टया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट के नाम पर ही जांच कर रही है ।लेकिन पुलिस इस बात से भी इनकार नहीं कर रही है कि बम ब्लास्ट नहीं हुआ है। घायल का जो स्थिति है वह सब बयां कर रहा है कि यह घायल बम से ही हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और उसके बाद साफ हो पाएगा कि बम बनाने मैं घटना घटी है या कोई और मामला है।
