कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय पर जमशेदपुर छात्र संघ द्वारा किया गया जोरदार प्रदर्शन ।
जमशेदपुर छात्र संघ ने कोल्हान विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन की साथ ही कोल्हान विश्वविद्यालय के विरोध में जमकर नारेबाजी की, छात्र संघ का आरोप है कि पीजी सेमेस्टर 2 के छात्र है अभी एग्जाम का फार्म ही भर जा रहा है, और अगले माह ही विश्वविद्यालय की ओर से एग्जाम की तिथि घोषित कर दिया गया है, जिससे छात्रों को पढ़ने का मौका ही नही मिल पाया है, इतने कम समय छात्र एग्जाम की तैयारी कैसे करेंगे, काम समय के कारण छात्र तैयारी नही कर सकेंगे, जिससे उनका एग्जाम खराब होगा, ऐसे में कोल्हान विश्वविद्यालय को चाहिए कि छात्रों को थोड़ी समय दे ताकि वे एग्जाम की तैयारी कर सके, मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है