सड़क दुर्घटना से पति की मृत्यु हो गई, दो मासूम बच्चों को लेकर पीड़ित सहयोग के लिए लागा रही गुहार।
सड़क दुर्घटना से पति के मृत्यु के उपरांत दो मासूम बच्चों को लेकर पीड़ित परिवार पँहुची “नील-दीप सेवा सदन” पूर्व जिलापार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल को आवेदन देकर सरकारी सहयोग दिलवाने की लगाई गुहार।
ज्ञात रहे बीते दिनांक 06/10/2022 को एक सड़क हादसे में पोटका के आसनबनी पंचायत स्थित बरजुडीह के कुश कालिंदी, उम्र – 28 वर्ष को अस्पताल ले जाया गया था जँहा ईलाज के दरम्यान दिनांक 12/10/2022 को उनकी मृत्यु हो गई थी। उनके मृत्यु के बाद उनकी पत्नी सादेश्वरी कालिंदी एवं दो मासूम पुत्र धनंजय कालिंदी (7वर्ष) एवं आशीष कालिंदी (3वर्ष) असहाय हो गये। आज गाँव के ही पारा शिक्षक सह समाज सेवी सुरेश चन्द्र टुडू के साथ अपने फरियाद लिये नील-दीप सेवा सदन (शंकरदा) में आकर अपनी पूर्व जिलापार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल एवं करुणा मय मंडल से मिली पीड़िता सादेश्वरी कालिंदी – तथा अपनी दुःखड़ा सुनाई। पूर्व पार्षद श्री मंडल ने उन्हें भरोसा दिलवाये की आपके इस दुःखद घड़ी में हम लोग आपके पीड़ित परिवार के साथ है तथा आपको सरकार से मिलने वाली हरेक सुविधा दिलवाने में पूर्ण सहयोग कि जायेगी। विधवा पेंसन योजना, पारिवारिक सुरक्षा योजना,सड़क दुर्घटना की मुआवजा,बच्चों के लिये स्पॉन्सरशिप योजना,(18 वर्ष तक प्रति माह एक जन को दो हजार करके पैसा मिलेगी) आदि की निर्धारित लाभ दिलवाने में मदद कि जायेगी साथ ही साथ बच्चों को समय पर सरकारी आवासीय विद्यालय में भी भर्ती करवा दी जायेगी। आज ही इन सारी योजनाओं की आवेदन तैयार करने हेतु उनसे जरूरी कागजातें भी ली गई – सोमबार से प्रक्रिया भी शुरू कर दी जायेगी।
उनके साथ उनके वृद्ध ससुर भी आये थे आश्वासन की बातें सुनकर उनकी आँखे छलछला गई। साथ में उनके देवर भी उपस्थित थे।