बहरागोड़ा: डी डी सी स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया गया
बहरागोड़ा प्रखंड के बाणियाकुंदर स्थित डी डी सी स्कूल में शनिवार को क्रिसमस गैदरिंग समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांता क्लॉज ने सभी के साथ
खुशियां बांटी. कार्यक्रम का शुभारंभ क्रिसमस कैरोल गाकर किया गया. स्कूल के प्रधानाध्यपक आनंद हेम्ब्रम ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि गुड फ्राइडे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के दिन प्रभु यीशु मसीह पूरे संसार के पाप के क्षमा के लिए अपने पिता परमेश्वर की योजना के अनुसार प्राण त्यागे। इस अवसर पास्टर विद्दुत हंसदा ने भी बाइबल में संकलित यीशु मसीह के विचारों को सभी के समक्ष रखा. इस अबसर पर स्कूल के छात्रों ने नाच , गान व नाटक करके मनोरंजन किया. सांता
ने सभी को मिठाइयां भी इस अवसर पर स्कूल के मनोरंजन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिनेश हाँसदा,लक्मन हेंब्रम,रामजीत हंसदा,गणेश मांडी,नीलेश हंसदा,मनजीत मांडी आदि जुटे हुए हैं।
