कोवाली लेंप्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन

पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली लेंस में झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से खरीप विपणन मौसम 2020 -2021 का सेवानिवृत्त जनसेवक कृष्ण कैर्वत लेंप्स के अध्यक्ष अछुवा महाली जे एस :एस: एफ: सी: अधिकारी रानी मुर्मू के द्वारा धान अधिप्राप्ति केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया। क्षेत्र की यह बहुत पुरानी मांग थी,धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले जाने से जहां क्षेत्र के किसानों में खुशी है वही छोटे किसानों का पंजीकरण नहीं होने की चिंता भी है, संबंधित अधिकारी से वार्तालाप कर लेंस में ही पंजीकरण कैंप लगाने का अध्यक्ष अछुवा महाली द्वारा विश्वास दिलाया गया।

ज्ञात हो कि वर्ष 2020 -2021 में पोटका प्रखंड के 3 लेंस कोवाली, पोटका एवं आसनबनी को धान अधिप्राप्ति हेतु अधिकृत किया गया है कारपोरेशन द्वारा धान का क्रय मूल्य साधारण किस्म 1868 रुपया बोनस ₹182 कुल ₹2050 प्रति क्विंटल एवं उत्तम कोटि का 1888रू बोनस ₹182 कुल ₹2070 प्रति क्विंटल रखा गया है। समाचार लेने तक केंद्र में 1 कुंटल 30 किलो धान कर किया जा चुका था।


उद्घाटन समारोह में जेएसएससी अधिकारी रानी मुर्मू,अछुवा महली, कृष्णा कोर्वत, पूर्व डायरेक्टर उज्जवल कुमार मंडल, किसान नेता लखन चंद्र मंडल, अवधूत महाकुड, मृत्युंजय साहू, सी सरदार आदि किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!