सरायकेला : इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई I

आज दिनांक 19 दिसंबर 2020 को समहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त सरायकेला खरसावां इकबाल आलम अंसारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई I बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय सरायकेला में वर्ग 6 के नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा-20 में छात्रों के पंजीकरण से संबंधित प्राप्त आवेदनों का प्रखंडवार समीक्षा किया गया I बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय सरायकेला प्रधानाचार्य श्री एस. के. सिन्हा ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से वार्ता करते हुए प्रवेश परीक्षा-20 हेतू पंजीकृत छात्रों का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया I

उन्होंने बताया कि वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए पंजीकरण की संख्या बहुत ही कम है जिसमें सुधार लाने की आवश्यकता है, उन्होंने बताया कि विद्यालय में वर्ग छः में नामांकन हेतू 80 शीट निर्धारित है, जिसके लिए सभी 5650 आवेदन का लक्ष्य है जो प्रखंडवार विभाजित कर दिया गया है I जिसके विरुद्ध में जिले में अब तक 2257 छात्रों का पंजीकरण कराया गया हैं I जिस पर उपायुक्त महोदय ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से छात्रों के पंजीकरण करने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली गई , BEEO द्वारा बताया गया कि covid-19 के कारण विद्यालय बंद रहने एवं पोर्टल ना खुलने के कारण पंजीकृत छात्रों की संख्या कम है I

उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को 29 दिसम्बर 2020 तक सभी सम्बंधित बीआरपी,सीआरपी एवं शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध छात्रों का पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया I