सरायकेला के सिजुडीह गांव से 16 वर्षीय दिनेश गोप लापता

सरायकेला: सरायकेला थाना क्षेत्र के सिजुडीह गांव निवासी चिंतामनी गोप के 16 वर्षीय पुत्र दिनेश गोप पिछले 16 दिसंबर से लापता है। परिजनों ने बताया 16 दिसंबर बुधवार को दिनेश अपने घर से स्कूल कार्य कुछ ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निकला था उसके बाद वह वापस आजतक घर नहीं आया है। परिजनों ने बताया दिनेश के सम्बंध में किसी प्रकार की जानकारी मिलने पर मोबाइल नंबर 6299790154 व 9113779184 पर संपर्क कर जानकारी देने की अपील की गई है।