पांड्रा गांव में जंगली हाथियों का एक झुंड मचा रहा तांडव, हजारों के धान के फसलों को किया बर्बाद, ग्रामीण चिंतित

सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पांड्रा पंचायत के पांड्रा गांव में जंगली हाथियों का एक झुंड तांडव मचा रहे हैं, हाथियों के उत्पात से गांव के ग्रामीण त्रस्त है बताते चलें कि बीते रात्रि जंगली हाथियों का एक झुंड ने पांड्रा गांव के नडराज महतो के खलियान में रखें करीब 20 हजार के आसपास के धान के फसलों को नष्ट कर दिया। बता दे कि खेतों में हाथियों का झुंड घूमने की सूचना पर गांव के ग्रामीण एकजुट हुए और मशाल एवं फटाका जलाकर हाथियों को किसी तरह खेत व खलियानों से बाहर निकाला। लेकिन तब तक हाथियों ने खलियान में रखें धान के फसलों को नष्ट कर चुके थे। बताते चलें कि जंगली हाथी शाम होते ही जंगल से उतरकर सीधे किसानों के धान के खेत और खलिहान में पहुंचकर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। हाथियों के उत्पात से गांव के ग्रामीण त्रस्त है। हाथियों के उत्पात के बावजूद वन विभाग द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है। पांड्रा गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने और नष्ट किए गए धान के फसलों का मुआवजा देने की मांग किया है।