राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण

जमशेदपुर ब्यूरो : जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के निर्देश पर सिविल सर्जन कार्यालय, खासमहल जमशेदपुर में शनिवार को राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण शिविर में दर्जनों की संख्या में डालसा पीएलवी शामिल हुए । शिविर में सिविल सर्जन और मानसिक चिकित्सक डॉक्टर दीपक गिरी ने सभी पीएलवी को तम्बाकू सेवन से उत्पन्न होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । साथ ही तम्बाकू एवं ध्रुमपान निषेध कानून के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान तम्बाकू एवं ध्रूमपान का सेवन लोग न करे इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सभी पीएलवी को प्रेरित किया गया ।
रिपोर्ट : दीपक कुमार , जमशेदपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!