एक बार फिर पुलिस साथी को इलाज में आर्थिक मदद की हुई पहल, ₹ 50, 000 की दी गई सहायता

जमशेदपुर ब्यूरो : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पोटका थाना में नव पदस्थापित ( 2018 ) पीएसआई अब्दुल बासित अंसारी विगत दिन छापामारी के क्रम में गिर कर घायल हो गए थे। उनके सर में गंभीर चोट लगी थी। वो टीएमएच में इलाजरत है। इलाज में मोटी रकम खर्च होने की सूचना पर झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के सचिव संतोष कुमार महतो प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के संग इलाजरत साथी का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। अंसारी की मां से मुलाकात कर तत्काल आर्थिक मदद हेतु नवसृजित इमरजेंसी फण्ड से 50,000 रुपये की रकम राहत स्वरूप सौंपा गया। श्री महतो ने बताया कि केंद्रीय कल्याण कोष से 100000 रुपये की सहयोग राशि हेतु अलग से महासंघ को पत्राचार किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने इलाजरत अब्दुल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
रिपोर्ट: दीपक कुमार, जमशेदपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!