वीर शाहिद सिधू कान्हू की आदमकद प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत हालुदबानी चौक के निकट उस समय लोगों का आक्रोश फूटा जब सिद्धू कानू चौक के निकट स्थित वीर शाहिद सिधू कान्हू की आदमकद प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया,वही पुलिस भी घटना स्थल पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है
वीओ—सुबह स्थानीय लोगो ने देखा कि सिधू कान्हू के प्रतिमा में लगे तीर धनुष को किसी असामाजिक तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दिया और देखते देखते ही देखते यह बात जंगल मे आग की तरह दौड़ गई और इसकी जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मिली जहाँ सभी पार्टी कार्यकर्ता दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और स्थानीय प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग करने लगे, झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू ने बताया कि क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटनाओं को बार-बार अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द ऐसे लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा अपने स्तर से दोषियों को सजा देने की बात कही
बाइट—-बहादुर किस्कु जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष
वीओ— वही घटनास्थल पहुँची परसुडीह पुलिस ने क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का प्रयास किया जानकारी देते हुए परसुडीह पुलिस अधिकारी मोहन प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वैसे लोगों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है जिसने इस घटना को अंजाम दिया

