अंडर-18 बालक एवं बालिकाओं के वर्ग में पूर्वी सिंहभूम जिला के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण एवं 4 रजत पदक सहित कुल 7 पदक हासिल किया


जमशेदपुर, 20 दिसम्बर 2020, झारखण्ड एथलेटिक्स एशोसिएशन के ओर से मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव,होटवार, राँची में आयोजित 15वीं झारखण्ड राज्य जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीसरे दिन अंडर-18 बालक एवं बालिकाओं के वर्ग में पूर्वी सिंहभूम जिला के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण एवं 4 रजत पदक सहित कुल 7 पदक हासिल किया. बालिका अंडर-18 वर्ग में लक्की कुमारी ने 100 मी. दौड़ तथा 200 मी. दौड़ में दो स्वर्ण पदक झटकते हुए सबसे तेज धावक बनने का गौरव प्राप्त किया.उसी प्रकार बालक वर्ग में प्रकाश देहरी ने 200 मी. दौड़ में स्वर्ण पदक तथा 100 मी. दौड़ में रजत पदक हासिल किया. बालिका वर्ग के लम्बी कूद स्पर्धा में सुश्री मनप्रीत कौर ने रजत पदक प्राप्त किया, बालक वर्ग के 400 मी. दौड़ में आई. शोबित तथा भाला फेक स्पर्धा में ओम कुमार मिश्रा ने रजत पदक प्राप्त किया. दोनों सवर्ण पदक एथलीट के साथ-साथ सभी पदक विजेता एथलीट 28-29 दिसम्बर को गौहाटी में आयोजित 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए अहर्तता हासिल कर ली है. सभी पदक विजेता एथलीटों को पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एम.एन.पुरती, सचिव रविन्द्र नाथ मुर्मू, सह सचिव बिरधान मारांडी, कोषाध्यक्ष राजुमार बानरा, उपाध्यक्ष सुचिन्दर सिंह, रंजीत कुमार सिंह, कोच संजीव कुमार, कोच सिधु किस्कू आदि ने बधाई दी है. पदक विजेता एथलीट का फोटोग्राफ्स संलग्न है.