हरेलाल महतो को केंद्रीय सचिव बनाये जाने पर दी शुभकामनाएं

चाण्डिल: आजसू के वरिष्ठ नेता विश्वरंजन महतो उर्फ कार्तिक महतो ने रविवार को चिलगु पहुंच आजसू नेता हरेलाल महतो को दी शुभकामनाएं । चिंलगु स्थित कार्यालय में रविवार को पहुँचकर कार्तिक महतो ने हरेलाल महतो को पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं एवं बधाई व आशीर्वाद दिए। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा आजसू सुप्रियो सुदेश महतो ने मेरे पार्टी के प्रति लगन मेहनत और इमानदारी को देखते हुये मुझे जिम्मेदारी सौंपा गया है।उन्होंने कहा आजसू सुप्रीमो ने मुझ पर बड़ा जिम्मेदारी देकर भरोसा जताया है। इस पर खरा उतरने की भरपुर कोशिश करुँगा।।आप सभी का आशीर्वाद इसी तरह मिलने से मैं एक नई ऊर्जा के साथ ईचागढ़ व प्रदेशवासियों के जनमानस की सेवा के लिए हमेशा तत्पर होकर काम करता रहूंगा। मौके पर श्रावण महतो, लष्मीकांत महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!