सरायकेला : टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर एक और सड़क दुर्घटना

सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के समीप टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर रविवार देर रात एक और सड़क दुर्घटना में ड्यूटी से लौट रहे दो कामगार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गए. वैसे दोनों घायल लगभग 40 मिनट तक बीच सड़क पर इलाज के अभाव में तड़पते रहे, जबकि घटनास्थल से गम्हरिया स्वास्थ्य केंद्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित थी. स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर डायल कर एंबुलेंस भुलाना चाहा, लेकिन एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची जिसके बाद ईलाज के लिए तड़प रहे दोनों कामगारों को जमशेदपुर ले जाया गया. दोनों कामगार कौन हैं, यह पता नहीं चल सका है. इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया.

दोनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कंपनी से घर लौट रहे थे. मोटरसाइकिल का नम्बर JH05H/ 4894 बताया जाता है. वैसे टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी दर्जनों यात्री सड़क हादसे के शिकार हो चुके हैं. वैसे घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पीसीआर मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल पर खून के निशान और क्षतिग्रस्त हुए मोटरसाइकिल की स्थिति देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा काफी जबरदस्त था. वही रेस्क्यू में जुटे स्थानीय लोग 108 डायल सेवा से काफी नाराज दिखे. कुछ लोगों ने राज्य की वर्तमान व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!