सरायकेला: हाथियों के झुंड से बिछड़े नवजात बच्चे की मौत
सरायकेला जिले में लगातार बढ़ते ठंड का प्रकोप का असर आम जनमानस के साथ-साथ पशुओं पर भी देखने को मिल रहा है, ताजा मामला बीते देर रात का है जहां जिले के नीमडीह प्रखंड के चिंगडीह पाथरडीह गांव का है जहां खेतों से नवजात हाथी के बच्चे का शव बरामद किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात हाथियों का झुंड इस गांव में घुस आया था, वही देर रात लगातार बढ़ रहे ठंड के बीच संभावना जताई जा रही है कि यह नवजात बच्चा झुंड से बिछड़ कर खेतों की तरफ आ गया ,इधर आज अहले सुबह हाथियों का झुंड वापस घने जंगलों की ओर निकल गया, जबकि झुंड से बिछड़े नवजात बच्चे की मौत हो गई है, इधर मामले की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के ग्रामीण नवजात बच्चा हाथी के शव को देखने उमड़ पड़े ,वहीं स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को नवजात हाथी के बच्चे के शव प्राप्त होने की सूचना दी गई है।
गौरतलब है कि दलमा तराई से सटे विभिन्न क्षेत्र में जंगली हाथियों का झुंड लगातार विचरण कर रहा है, इधर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचने वाली है ,जिसके बाद नवजात मृत हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।