घर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री, शराब माफियाओं पर की छापामारी

उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने के उद्देश्य से छापामारी कर नकली अंग्रेजी शराब बनाने से पहले ही फैक्ट्री का उद्भेदन कर दिया, अंग्रेजी शराब की कई बड़ी कंपनियों की स्टीकर, लेबल,स्प्रिट 40 लीटर,कैरामेल 3 लीटर समेत कई सामानों को बरामद किया.बता दे जप्त सामानों का अनुमानित मूल्य लाखों में है .जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत ग्रीन पार्क के पास एक घर में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री तैयार की जा रही थी
