सरायकेला : गैस गोदाम के मैनेजर ने की आत्महत्या
सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत केसरी गैस गोदाम के मैनेजर धीरेंद्र प्रसाद ने गोदाम स्थित कार्यालय में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली. इधर सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस एवं एजेंसी के मालिक अश्विनी कुमार केसरी मौके पर पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वैसे मैनेजर ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है. सोमवार का दिन केसरी गैस एजेंसी का साप्ताहिक अवकाश का दिन रहता है ऐसे में मैनेजर किस काम से यहां आए थे इसकी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि धीरेंद्र प्रसाद 1989 से केसरी गैस एजेंसी में काम कर रहे थे फिलहाल वे आदित्यपुर स्थित हरिओम नगर में रह रहे थे. वैसे पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसमें साफ प्रतीत हो रहा है, कि सोमवार सुबह धीरेंद्र प्रसाद गोदाम स्थित अपने दफ्तर पहुंचे. आधा शटर उठाकर अपने कार्यालय में प्रवेश किए, उसके बाद अपने बैग से रस्सी लेकर पहुंचे धीरेंद्र प्रसाद की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बैग से रस्सी निकालने के बाद सीसीटीवी कैमरा बंद हो गया.

इधर सोमवार को सबसे पहले हॉकर रमेश कुमार गैस गोदाम पहुंचे. बाहर से शटर आधा खुला देख उन्हें शक हुआ. अंदर प्रवेश करने पर देखा कि खिड़की के सहारे धीरेंद्र प्रसाद लटके हुए हैं. उन्होंने फौरन इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी. उसके बाद एजेंसी के मालिक और आरआईटी थाना को इसकी सूचना दी. वहीं सूचना मिलते ही आदित्यपुर और आरआईटी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. धीरेंद्र प्रसाद काफी मिलनसार व्यक्ति बताए जाते हैं. मूल रूप से नालंदा के हिसुआ के रहनेवाले धीरेंद्र प्रसाद की पत्नी आंगनबाड़ी सेविका हैं. उनके एक पुत्र व एक पुत्री हैं. बेटी एनआईटी से पासआउट हुई है और 11 लाख के पैकेज पर कैम्पस सलेक्शन हुआ है. पुत्र भी बेंगलुरु में इंजीनियर है. वैसे पूरी तरह से सम्पन्न धीरेंद्र ने आत्महत्या क्यों की ये आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वैसे पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है.

