जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो जी को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया
मां तुझे सलाम संस्था द्वारा जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो जी को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया जिसमें ,

- टाटा बदमपाहार रेल लाइन को डबल कर पूरी, क्योझर एवं बंगाल तक विस्तार किया जाए
- टाटा बदमपाहार रेल लाइन में जितने भी स्टेशन हैं हल्दीपोखर छोर सभी स्टेशनों में साउंड सिस्टम होने के बावजूद भी ट्रेन की घोषणा नहीं की जाती है इसलिए इन सभी स्टेशनों में घोषणा करवाया जाए एवं हल्दीपोखर स्टेशन में साउंड सिस्टम उपलब्ध कराया जाए
- टाटा बदाम पहाड़ रेल लाइन में जितने भी स्टेशन है उनमें से बहुत सारे स्टेशनो ना ही प्लेटफार्म है ,ना ही लाइट की व्यवस्था है,ना ही साफ शौचालय है, ना ही साफ पीने का पानी है,ना ही बैठने की व्यवस्था है इन सभी स्टेशनों में व्यवस्था की जाए
- जो गुरुमशनी पूरे देश को आयरन पत्थर देती है वही गुरुमशनी आने जाने वाले लोगों को साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है इसलिए भेदभाव न करते हुए नई ट्रेन को गुरुमशनी भी भेजा जाए
- नई ट्रेन जो सुबह 3:45 में चालू किया गया है उसमें लोगों का आवागमन ना के बराबर होता है अतः 3:45 के बजाय शाम के 5:00 बजे टाटानगर स्टेशन से गुरुमशनी होते हुए बदामपहाड़ भेजा जाए और दूसरे दिन बदामपहाड़ से 6:00 बजे खोला जाए गुरुमशनी होते हुए टाटानगर की ओर लाया जाए इससे जितने भी उड़ीसा के लोग जमशेदपुर पर आश्रित हैं जैसे कि मजदूर,व्यापारी, छात्र छात्रा, मरीज लोगों का टाइम एवं पैसा बचेगा वह अपना काम करके शाम के 5:00 बजे वाली गाड़ी से अपने-अपने घर चले जाएंगे जिससे रेलवे को राजस्व में बढ़ोतरी होगी
- चक्रधरपुर डिवीजन का क्षेत्रफल बहुत ही बड़ा है जिसके कारण विकास कार्य में धीमी गति से कार्य होती है इसलिए चक्रधरपुर डिवीजन को दो भागों में बांट कर जमशेदपुर डिवीजन अलग से बनाया जाए ताकि विकास कार्य में गति मिल सके बढ़ोतरी हो सके
- टाटा से हल्दीपोखर के बीच बहुत बुरी हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है जिसके चलते सुंदर नगर चौक के पास जमशेदपुर ग्रामीण हल्ट बनाया जाए एवं हल्दीपोखर को स्टेशन घोषित किया जाए
- जमशेदपुर के लोको कॉलोनी एवं बस्ती में लाखों की संख्या में लोग निवास करते हैं जिसमें में बहुत सारे लोग रेलवे के हैं और बहुत सारे लोग गरीब आम जनता रहते हैं रेल प्रशासन द्वारा लोगों मोड़ के पास आवागमन बाधित कर दिया गया है जिसके कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है अतः लोको मोड़ में फ्लाईओवर बनाया जाए या दूसरा विकल्प देखा जाए
- टाटा छपरा को हफ्ते में 4 दिन बछवारा,विद्यापति, मोहद्दीनगर,समस्तीपुर, पटोरी होते हुए छपरा ले जाया जाए क्योंकि जमशेदपुर में लाखों की संख्या में इस क्षेत्र के लोग निवास करते हैं जिसे आवागमन में काफी दिक्कत होती है इस लाइन में छपरा जाने में 4 घंटा की बचत होगी वही टाटा छपरा बिहार घुसते के साथ बैलगाड़ी हो जाती है उसका स्पीड बढ़ाया जाए नहीं तो बैलगाड़ी घोषित किया जाए.
वही जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो जी ने कहा कि फिर से सदन में बात उठाऊंगा वही रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से ,रेलवे के डायरेक्टर एवं रेलवे के महाप्रबंधक के सामने बात रखूंगा की युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए क्योंकि मैंने पहले भी कई बार सदन में बात उठाया हूं क्योंकि 107 साल पुरानी मांग है वही संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ने कहा कि सांसद महोदय अब आप को ज्ञापन देने के बाद हम लोग जमशेदपुर की आवाम के साथ मिलकर टाटानगर स्टेशन के बाहर एक दिवसीय धरना देने के लिए दिवस सो रहे हैं फिर भी हमारी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो हम लोग आमरण अनशन पर बैठने को तैयार हैं वा हि ज्ञापन देने वालों में संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान, सुबोध सिंह सरदार,नंद किशोर ठाकुर, फरीद मलिक,भरत सिंह, राजू बेसरा,रैना पूर्ति,मनोज यादव, कानू हेंब्रोम एवं विनय जॉन उपस्थित थे

