बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मण्डल का 47वां वार्षिक सम्मेलन
IEAJD का 47वां वार्षिक सम्मैलन कल 20 दिसम्बर 2020 कौ सायंकाल 3.00 बजे दैर रात्रौ तक वर्चुअल माध्यम सै सम्पन्न हुआ । इस सम्मैल्न मैं 55 प्रतिनिधियों ने भाग लिया । सर्वप्रथम आईईएजेडी के महासचिव कॉ. अमित माईति एवं कौषाध्यक्ष कॉ.सुकान्तो शर्मा ने क्रमशः सभा के समक्ष वर्ष 209-2020 का प्रतिवेदन एवं अंकेक्षित लेखा प्रस्तुत किया | आईईएजेडी की उपाध्यक्षा कॉ, पूरवी घोष ने सभा की अध्यक्षता की | चचौ की शुरुआत करते हुये आईईएजेडी के संयुक्त सचिव कॉ, सुभाष कर्ण ने संक्षिप्त रुप सै वरतमान परिस्थितियों पर चचा की । इस सम्मैलन के मुख्य अतिधि ईसीज़ेडआईईए के अध्यक्ष कॉ प्रदीप मुखर्जी ने भारत के वतमान आर्थिक स्थिति पर चर्चा करते हुये कहा कि सरकार वतैमान महामारी की आपदा को अपने लिए अवसर मानते हुये पूजीपतियों के हितों मैं कानून का लिमाण कर रही है । कानून लिमाण की प्रक्रिया मैं लौकतान्त्रिक व संवैधानिक मूल्यों की अवहेलना की जा रही है । उन्होंने नए किसान बिल्न एवं लेबर कौड बिल पर विस्तार से चचा करते हुये इसे किसान व मजदूरों के हितों के खिलाफ बताया । उन्होने एलआईसी के आईपीओ के मुददे पर विस्तार से चचा की और इसे देशहित व जनहित के खिलाफ करार दिया । उन्होने एलआईसी मैं । अगस्त 207 से लंबित वेतन पुनरीक्षण के मुददे पर भी विस्तार से च्चां की व सांगठानिक रूप से मजबूत होकर संघर्ष का आहवान किया ।

सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि ईसौज़ेडआईईए कै महासचिव कॉ., त्रिनाथ दोरा ने अपने सम्बौधन मैं वेतन पुनरीक्षण , पैशन एवं पारिवारिक पैंशन मैं सुधार तथा इसके लिए हमारे प्रयासों पर चचौ की । उन्होने देश के तमाम मजदूर वर्ग की एकजुटता के साथ ही एलआईसी मैं कायरत सभी संगठन कै साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता पर बल्ल दिया । उन्होने अन्य श्रमिक संगठनौं के साथ मि्रकर बीमा कर्मियों दवारा 26 नवंबर 2020 कौ की गई अभूतपूर्व हड़ताल पर औ चर्चा की । उन्होंने एलआईसी के आईपीओ के खिलाफ चल्न रहे हमारे संघर्ष पर औ विस्तार से चचा की । इस सम्मेलन मं कॉ.सैत कु. एक्का , कॉ. प्रसून सैनगुप्ता , कॉ, आशीष दास , का, सुदीप सिन्हा , कॉ. अपूरब दत्ता , कॉ, के के शुक्ला , कॉ, अरूण पालन समेत करीब 20 वक्ताओ ने अपने विचारों को रखा । सभी इस बात पर एकमत थे वर्तमान समय मैं हमारे सामने अनेक चुनौतियाँ हैं और हमें एकजुट हौकर इसका सामना करना है | आईईएजेडी की अध्यक्षा कॉ, पुरवी घोष ने सभा का सार सामने रखते हुये धन्यवाद जापन किया |

इस सम्मैलन मैं एलआईसी मैं आईपीओ के खिलाफ , सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेशिकरण एवं निजीकरण के खिलाफ , लेबर कोड बिल्र कै खिलाफ एवं नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए गया । इस सम्मैलन मैं किसानों के आंदौलन के समर्थन मैं औ प्रस्ताव पारित किया गया | एआईआईईए को मान्यता एवं अविलंब वैतन पुनरीक्षण हैतु भी प्रस्ताव पारित किए गए |
आगामी कार्यकाल के ल्लिए कॉ. पुरवी घोष को अध्यक्षा , कॉ. अमित माईति को महासचिव , कॉ, के के शुक्ला को संगठन सचिव एवं कॉ. अशौक दास कौ कौषाध्यक्ष चयनित किया गया |