उड़ीसा से जमशेदपुर आने के क्रम में डायवर्सन पर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जा घुसा,
Jamshedpur – कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर नागा नदी में नवनिर्मित पुलिया के डायवर्सन पर अनियंत्रित होकर ट्रक नदी में घुसा, ट्रक पर आयरन ओर लदा हुआ है जो उड़ीसा से जमशेदपुर आ रही थी.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह के लगभग 4:00 बजे उड़ीसा से जमशेदपुर आने के क्रम में में हल्दीपोखर नागा नदी पर स्थित डायवर्सन पर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जा घुसा, ड्राइवर खलासी की किसी तरह के घायल होने की कोई सूचना नहीं है बताया जा रहा है कि जब से इस पुलिया का निर्माण हो रहा है तब से अब तक 4 से 5 लोगों की मृत्यु इस पुलिया में हो चुकी है मगर डायवर्सन में बैरिकेडिंग नहीं होने के कारण कई घटनाएं आए दिन घटित हो रही है ग्रामीणों का मांग है कि जल्द से जल्द इस पुलिया को चालू कराया जाए ताकि होने वाले घटना को रोका जा सके.
