जमशेदपुर : चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद
जमशेदपुर में आजकल चोरी की घटनाएं आम होते जा रही है.कहने को चोरी कि यह घटना काफी छोटी है पर जिस तरह से चोर घर में गृह स्वामी की मौजूदगी में चोरी की घटना को अंजाम दिया यह अपने आप में ही आश्चर्यचकित करने वाली घटना है.देर रात एम ई स्कूल रोड निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिंह अपने घर पर सो रहे थे, तभी चोर घर में घुसकर टीवी,सेटअप बॉक्स और जरूरी कागजात पर हाथ साफ किया. हालांकि यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है .गृह स्वामी सुरेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार लगभग 17 हज़ार मूल्य के सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ किया है.

घटना की जानकारी मिलते ही जुगसलाई पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचती है जहां सीसीटीवी फुटेज में दो लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस चोरो तक पहुंच पाती है कि नहीं यह अपने आप में एक बहुत बड़ा सवाल है.
