Jamshedpur – अलाव के सहारे जीने को हो रहे मजबूर,नहीं मिल पाया सरकारी कंबल

पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं जमशेदपुर के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जंगल किनारे रहने वाले आदिम जनजाति के परिवारों को अब तक कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सरकारी कंबल नहीं पहुंच पाया है जिसके कारण काफी चिंतित हैं. इन परिवारों का कहना है कि दिसंबर 2020 का अनाज राशन कार्ड में नहीं मिला है चावल खत्म हो चुका है साथ ही अमृता आवास बने 6 माह के अंदर ही एक तेज रफ्तार हवा में उड़ चुका है. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इन परिवारों पर ध्यान दें ताकि ये परिवार भी समाज के मुख्यधारा में छू सके एवं अपना अस्तित्व को बचा सके.
