विधायक प्रतिनिधि पलटू मंडल ने दिखाया दरियादिली.
पोटका प्रखंड अंतर्गत जानमडीह पंचायत के मझगांव, बोडामपुट, माको, धोनुढीपा ग्राम में पोटका विधानसभा के विधायक के विभागीय प्रतिनिधि सह झामुमो के पोटका प्रखंड कोषाध्यक्ष पोलटु मंडल के द्वारा अपने निजी स्तर से बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों के बीच अत्यधिक ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया.

कंबल वितरण कार्यक्रम में झामुमो के युवा नेता शंकर मुंडा झामुमो के संगठन सचिव मंगल पान मुखिया नयन महापात्र, सन्त मंडल, इम्तियाज हुसैन बप्पी भट्ट मिश्रा, सौरव मंडल, सोनिया मुंडा, मंगल माहली, रघु सोरेन, राजेश मंडल आदि उपस्थित रहे.
