राँची/जमशेदपुर : झारखंड सीआईडी की टीम ने किया बड़ा खुलासा

झारखंड सीआईडी की टीम ने पश्चिम बंगाल के खड़कपुर से झारखंड स्टेट कॉपरेटिव बैंक प्रधान कार्यालय रांची के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक को किया गिरफ्तार.संदीप सेन झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक की सरायकिला शाखा के महाप्रबंधक सुनील कुमार सतपथी और कर्मचारी मदन लाल प्रजापति के साथ मिलकर एक निजी व्यक्ति संजय कुमार डालमिया को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया. काफी अरसे से इनकी तलाश जारी थी इनके खिलाफ कई तरह के केस भी दर्ज किए गए हैं.संजय कुमार डालमिया के नाम पर चल रहे 12 लोन खाता को अवैध तरीके से बंद करवा दिया जिससे बैंक को चार करोड़ 14 लाख 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ.