कादल में दो दिवसीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कादल स्तिथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय में श्रमिक शिक्षा बोर्ड का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं श्रमिक शिक्षा बोर्ड के पदाधिकारी राजकिशोर गोप ने सर्वप्रथम श्रमिकों को कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र जागरूकता के कमी के कारण ग्रामीण सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना उनका लाभ से वंचित हो रहे हैं।

उन्हें जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लेने की आवश्यकता है उन्होंने प्रवासी मजदूरों के बारे में कहा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत अपने स्किल को विकसित कर राज्य में लगने वाले रोजगार मेला में रोजगार प्राप्त करने हेतु जिला नियोजनालय में निबंधन कराने का सुझाव दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यक्रम समन्वयक नरेन्द्र नाथ महतो ,हरे कृष्णा महतो ,राजीव कुमार महतो ,अंबुज महतो ,पूर्ण चंद्र महतो, राजेंद्र बारीक,टूनु ताँती, देवचरण रजक आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!