बस पड़ाव का हाल बेहाल , खंडहर में तब्दील हो चुका
20 साल पूर्व निर्मित जवाहर रोजगार योजना के तहत बस पड़ाव का हाल बुरा है. मरम्मती व रख-रखाव के अभाव में यह बस पड़ाव खंडहर में तब्दील हो चुका है.कोवाली थाना से महज 100 मीटर दूरी पर चांदनी चौक पर स्थित है. बस पड़ाव आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है आज से 20 साल पूर्व जवाहर रोजगार योजना के तहत इस बस पड़ाव का निर्माण किया गया था मगर उसके बाद से एक बार भी इस बस पड़ाव का न रख रखा हो पाया और ना ही इसकी मरम्मती ही हो पाई जिसके कारण यह भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में आ चुका है इसे अगर नहीं तोड़ा गया तो दुर्घटना घटने की संभावना है इस पड़ाव में रोज पांच-छह गांव के लोग चांदनी चौक से एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए बस पकड़ते हैं मगर यह बस पड़ाव जर्जर होने से लोग नहीं रुक पाते हैं.

