जामबनी गाँव के युवक की TMH में मौत

राजनगर थाना क्षेत्र के जामबनी गाँव ज्योतिष टोला का 23 वर्षीय युवक अरुण कुमार महतो की 11 दिसंबर(शुक्रवार) को नवोदय चौक के समीप सड़क पर बाईक स्किट हो जाने के कारण बाईक सवार जामबनी गांव के दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।जिसमें से एक अरुण कुमार महतो था ,जो TMH में इलाजरत था। इलाज के दौरान 19 दिसम्बर(शनिवार) रात लगभग 9 बजे उसकी मौत हो गई। और TMH में कुल 1 लाख 69 हजार का बिल हो गया। जबकि मृतक अरुण कुमार महतो के माता पिता अत्यंत निर्धन है ।और अपने बेटे का ईलाज कराने में असमर्थ थे।लेकिन जामबनी गांव के ग्रामीण और उसके रिस्तेदारों की मदद से उसका ईलाज TMH में चल रहा था।TMH में भर्ती के समय 22 हजार जमा कराया गया। और कुछ दिन बाद ग्रामीण और उसके रिश्तेदारों ने सहयोग कर लगभग 59 हजार रुपए टीएमएच में जमा किया।लेकिन उसकी मौत हो जाने के बाद TMH का कुल बकाया 88 हजार रह गया । बकाया बिल देने में असमर्थ थे। जिस कारण अरुण कुमार महतो का शव पोस्टमार्टम के बाद 3 दिनों तक TMH में ही पड़ा रहा।

इसी दौरान ग्रामीणों ने सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गणेश महाली के समक्ष पहुंचकर अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई। वहीं गणेश महाली ने जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के साथ मिलकर टीएमएच में उनका ₹88000 रुपए का बिल माफ करवाया ।जिसके बाद 22 दिसंबर (मंगलवार) की शाम अरुण कुमार महतो का शव उसके आवास जामबनी पहुंच सका। जामबनी गांव के ग्रामीणों ने भाजपा नेता गणेश महाली और जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो का तहे दिल से आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!