एसएनएमएमसीएच अस्पताल में चोरी करते रंगे हाथ दबोचा गया

जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच से महंगे उपकरण की लगातार चोरी करने वाले चोर मंगलवार की सुबह अस्पताल के वार्ड से फरार हो गया। मालूम हो कि एसएनएमएमसीएच में सोमवार की अहले सुबह केंदुआ 4 नंबर निवासी इम्तियाज अंसारी को चोरी करते रंगे हाथ दबोचा था। जिसके बाद उसे अस्पताल के ही वार्ड में रखा गया था। लेकिन मंगलवार की सुबह मौका पाकर वह फरार हो गया। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि अस्पताल के ही कुछ लोग के मिलीभगत से आरोपी इम्तियाज अंसारी फरार हुआ है। ऐसे में पुलिस अस्पताल के लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है।

एनएमसीएच कैंपस में ग्रिल काटकर महंगी सामग्री चोरी करने वाले व्यक्ति केंदुआडीह निवासी इम्तियाज़ अंसारी को कर्मियों ने देर रात दबोच लिया। था। एसएनएमएमसीएच के कैंपस से ऑक्सीजन पाइप लाइन के मटेरियल की लगातार चोरी हो रही थी। कैंपस के ही एक रूम को गोदाम बना कर सारे सामान उसमें रखे गए थे। जिस कमरे के ग्रिल और लॉक को तोड़कर महंगे उपकरणों और अन्य सामानों को चोर लगातार चोरी कर कर रहे थे। मामले में संवेदक एजेंसी मेसर्स पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मी ने सरायढेला थाना को पूर्व में ही इसकी शिकायत दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!