भाजपा कार्यकर्ताओं के संयुक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम दिवस सम्पन्न

आज खरसवां स्थित आकर्षिनी सभागार में खरसवां पूर्वी,खरसवां पश्चिमी एवं खरसवां नगर, मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के संयुक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम दिवस सम्पन्न हुआ,
सर्वप्रथम भाजपा के शीर्ष पुरुष रहे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात वंदे मातरम गीत के साथ कार्यशाला की शुरुआत हुई,
सिमडेगा के जिला प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह द्वारा सर्वप्रथम भाजपा का इतिहास और विकास विषय पर सत्र को संबोधित किया गया, तत्पश्चात जिला मीडिया प्रभारी श्री राकेश मिश्रा के द्वारा सोशल मीडिया के बारीकियों और इसके फायदों तथा इसके बेहतर इस्तेमाल के तरीकों पर उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई, इसके बाद प्रशिक्षण के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री विजय सिंह ने सुरक्षा समर्थ के साथ आत्मनिर्भर भारत के संकल्प बिषय पर अपनी बात रखी,उसके बाद श्री जगदीश मंडल ने आज के भारत की बैचारिक मुख्यधारा और हमारी विचारधारा बिषय पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, आज के सत्र के अंत मे श्री चंद्रमा पांडे जी ने पिछले छः वर्षो में अंत्योदय का प्रयत्न के विषय पर कार्यकर्ताओं के बीच में अपनी बातों को रखा, इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए, एवं इस प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!