कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार पर हमला, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह का किया पुतला दहन।

बुधवार को त्रिपुरा में रैली के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार पर हुए हमला ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है, कांग्रेस पार्टी के द्वारा सड़क पर उतरकर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह का पुतला दहन कर चुनाव आयोग से त्रिपुरा में चुनाव कराने के लिए गए पदाधिकारियों को जल्द से जल्द उस स्थान से हटाने की मांग की जा रही है।

कांग्रेस पार्टी के द्वारा आरोप लगाया गया कि इस लोकतंत्र में हर किसी को प्रचार-प्रसार करने का हक है त्रिपुरा में चुनाव का प्रचार प्रसार करने गए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार को त्रिपुरा के मंत्री द्वारा पर्टिकुलर किसी एरिया में जाने से रोका जाता है जहां उपस्थित पदाधिकारियों से डॉ अजय कुमार द्वारा शिकायत किए जाने के बाद भी किसी तरह की सुनवाई नहीं होती है और ऊपर से उनके द्वारा हमला करवाया जाता है इतना ही नहीं अस्पताल में जाने के दौरान भी मोब लिंचिंग की कोशिश की जाती है, इससे आक्रोशित कांग्रेस पार्टी द्वारा सड़क पर उतर कर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह का पुतला दहन किया जा रहा है इधर पूर्वी सिंहभूम जिले के परसुडीह खास महल चौक में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक शाह का पुतला दहन कर जल्द से जल्द दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और चुनाव आयोग से उस स्थान पर चुनाव कराने के पदाधिकारियों को जल्द से जल्द हटाने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!