बामनगोड़ा जम्मी नगर में स्वाभिमान पार्टी का उपवास शुरू !

जमशेदपुर : पूर्वी कालीमाटी पंचायत अंतर्गत बामनगोड़ा जम्मी नगर में लॉक डाउन कोअविलंब पूर्णतः समाप्त करने, किसान आंदोलन के समर्थन व उनको हक दिलाने तथा आर्थिक न्याय आदि की मांग को लेकर स्वाभिमान पार्टी के बैनर तले दर्जन भर लोग बुधवार को उपवास पर बैठ गये !
बताया गया कि उपवास अनिश्चितकालीन है। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उपवास की सूचना देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसडीएम तथा सिविल सर्जन को पूर्व में ही दी जा चुकी है। अनिश्चितकालीन उपवास पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी प्रभात महाराज बुधवार को बैठे हैं। उनके साथ समर्थन में एक दिवसीय उपवास पर आज प्रदेश संगठन प्रभारी रामनाथ दास गांधी , महानगर महामंत्री दिलीप दास, परमानंद पात्रो उर्फ देवा, मुनीराम मछुवा , बुधनी केसरी, वंदना दास, सावित्री लोहार, डोमनी मछुवा, बसंती मछुवा, नंदिनी पात्रो, स्नेहा कर्मकार,अंजलि मुखर्जी, परितोष दास आदि बैठे। श्री महाराज ने कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हुयी है कि उपवास पर प्रतिदिन ग्यारह लोग मेरे साथ शामिल होंगे। यह पूछे जाने पर कि आपने पंचायत क्षेत्र के इस अति पिछड़े गांव को उपवास स्थल के रूप में क्यों चुने ? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि …
असली सरकार वो नहीं , जिस तक समस्या पहुंचे,
असली सरकार वो है जो खुद समस्या तक पहुंचे और तुरंत उसका समाधान करे।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय अथवा भीड़भाड़ वाले जगह पर आंदोलन का मकसद और वास्तविकता में फर्क होता है। पंचायत क्षेत्र के अति पिछड़े गांव बामनगोड़ा नीचे टोला जम्मीनगर में उपवास का कार्यक्रम निर्धारित कर हम प्रशासन का ध्यानाकर्षण कर सच से रू-ब-रू कराना चाहते हैं। ताकि पता चले यहां के लोग किस कदर नरकीय जीवन व्यतीत करने को विवश है।
पूर्व सैनिक सह स्वाभिमान पार्टी के प्रदेश संगठन प्रभारी रामनाथ दास गांधी ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद पहली बार इस क्षेत्र में कोई पार्टी उपवास कर आम और खास को संदेश दी है। अब जुल्म व अन्याय के विरुद्ध तथा अपने हक और अधिकार के लिए गांव के लोगों को संगठित करना ही समय की मांग है। क्षेत्र में उपवास आमजनों में चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब हो कि महिलाएं गोद में बच्चों को लेकर उपवास स्थल पर नजर आयीं।
रिपोर्ट : दीपक कुमार , जमशेदपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!