बड़ी कड़ाके ठंड,लोगों ने लिया अलाव का साहारा, नगर पंचायत द्वारा की गई व्यवस्था
सरायकेला: सीनी, कोलाबीरा सहित आसपास क्षेत्रों में 1 सप्ताह से कड़ाके की ठंड पढ़ रही है .इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. लोग अलाव के सहारे जिंदगी काट रहे हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है लेकिन शाम में तापमान 15 डिग्री हो गई थी। और पूछआ हवा चलने के कारण कंपकपानी बढ़ गई है.

नगर पंचायत अध्यक्षता के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी चौक चौराहों में लकड़ी की व्यवस्था कर दी गई। ताकि लोग ठंड से बच सके। इसी के तहत थाना चौक, कालूराम चौक, गैरेज चौक, बिरसा चौक समेत कई चौक चौराहा में लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने के लिए सेंक ले रहे हैं।
