विभिन्न क्षेत्रों में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान,अपराधी गतिविधि पर पुलिस की पैनी निगाह
आपराधिक गतिविधि पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा जिलेभर में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.इस दौरान टाटा -कांड्रा मुख्य सड़क पर यातायात पुलिस के सहयोग से दोपहिया वाहन चालकों की जांच की गई। दो पहिया वाहन चालकों के गाड़ी के कागजात समेत आर्म्स आदि की चेकिंग की गई ,जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाए गए इस अभियान में प्रमुख स्थानों पर गुरुवार सुबह से ही वाहनों पर पैनी निगाह रखी गयी.

अभियान की शुरुआत में सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे, अभियान में शामिल यातायात प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि अक्सर अपराधिक गतिविधियों में दोपहिया वाहनों का प्रयोग किया जाता है, इसे लेकर पुलिस दो पहिया वाहन चालकों पर की विशेष निगरानी कर रही है। इधर गुरुवार सुबह से चलाए गए एंटी क्राइम चेकिंग अभियान को लेकर दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप देखा गया।
