Single click Jamshedpur news.

1). जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत फाटक गोल चक्कर के निकट पुराने टायर गोदाम में आग लग जाने की वजह से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया हालांकि स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया
सुबह लगभग साढ़े 6 बजे अचानक फाटक गोल चक्कर के निकट पुराने टायर गोदाम में किसी असामाजिक तत्व के कारण आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया और देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग लग गई और आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया इस आगजनी की घटना में गोदाम में रखे लगभग 50 से 60 हज़ार के पुराने टायर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए, आगजनी की सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी और टाटा स्टील की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया, जानकारी देते हुए गोदाम मालिक मोहम्मद जावेद ने बताया कि सुबह 6:30 बजे किसी असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है उन्होंने बताया लगभग 50 से 60 हज़ार का उनका नुकसान हुआ है हालांकि वक्त रहते स्थानीय लोगों की मदद और अग्निशमन विभाग के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
2 .जमशेदपुर मे कांग्रेस नेता राजकिशोर प्रसाद के द्वारा अपने स्वर्गीय पिता सह समाजसेवी रहे महादेव साहू के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर बाराद्वारी स्थित वृद्धाआश्रम मे पहूंचकर वहां निवास करने वाले बुजुर्गों के बिच रोज मर्रा के कार्य मे आने वाले सामानो का वितरण किया.
इस दौरान इन्होने यहाँ निवास करने वाले तमाम बुजुर्गों को ये सामान प्रदान किया, इन्होने कहा की उनके पिता समाजसेवी थे और इस आश्रम मे निवास करने वाले बुजुर्गों को उन्ही के सन्तानो के द्वारा दरकिनार कर दिया गया हैं, ऐसे मे अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु उन्होने यहाँ पहूंचकर बुजुर्गों की सेवा की.




3 ) जमशेदपुर के बारीडीह विद्यापति नगर ट्रांसपोर्ट मैदान में श्री श्री 31 फीट सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमिटी द्वारा निर्मित पूजा पंडाल शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कमेटी की ओर से इस साल 31 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है जो बिहार- झारखंड- बंगाल के सरस्वती पूजा पंडालों में से अनूठा है. कमेटी के संरक्षक राहुल लोहार ने बताया कि इस बार कमेटी द्वारा अलग करने का निर्णय लिया गया था. उसी के तहत मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगले साल इससे भी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस आकर्षक पूजा पंडाल और मूर्ति स्थापित करने में क्षेत्र के लोगों का अभूतपूर्व सहयोग मिला है, जो आगे भी बरकरार रहेगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से एक बार मां का दर्शन करने अवश्य आने की अपील की है.




4)
जमशेदपुर गोलमुरी स्थित केरला समाजम स्कूल सभागार में फुल स्क्रीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा का लाइव प्रसारण देखा गया इस मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो स्कूल के सभी शिक्षक और स्कूली छात्र शामिल हुए सभी ने प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा विषय को ध्यान से सुना और समझा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे इस तरह कि अभियान की सराहना सभी ने की जहां छात्र छात्राओं ने इस तरह की पहल की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया छात्रों ने कहा कि इस तरह के जो कार्यक्रम प्रधानमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा है जिससे देश के छात्र-छात्राओं में परीक्षा के प्रति जो भय का माहौल बना रहता था वह कम होगा वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किस तरह देश के छात्र छात्राओं को परीक्षा से डरकर नहीं बल्कि परीक्षा को एक उत्सव के रूप मे लिया जाना चाहिए किसी परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की समस्या छात्र-छात्राओं की भी नहीं हो और देश के छात्र छात्रा परीक्षा को सरल तरीके से देखना और उसमें सफलता भी हासिल कर सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की सभी ओर से सराहना की गई।






5) समाज में व्याप्त नशाखोरी के खिलाफ पूर्वी सिंहभूम जिला के जुगसलाई पुलिस द्वारा अनोखी पहल कर समाज के लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर समाज के लोगों से नशा उन्मूलन के लिए सहायता देने की गुजारिश की जा रही है
वर्तमान समय में पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नशा का कारोबार फल फूल रहा है युवा पीढ़ी इसकी जद में आकर अपराध तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ नशे के आदी हो जाने के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है पर इनके पीछे जो कारोबारी अपना धंधा चला रहे हैं वैसे लोगों पर नकेल कसने साथ ही साथ प्रभावित क्षेत्रों में संबंधित समाज के लोगों को जागरूक कर पुलिस के कार्रवाई में साथ देने की अपील की जा रही है जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने जुगसलाई गौरीशंकर रोड में नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों से मुलाकात कर नशे के कारोबारियों की सूचना पुलिस को देने और समाज में युवा पीढ़ी को जागरूक करने की अपील की गई जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि यह हर एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि नशे की बेड़ियों से समाज को मुक्त किया जाए इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को चाहे वह किसी भी समाज के लोग हो हर किसी को आगे आना होगा और जागरूकता फैलानी होगी



झारखण्ड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के आवाहन पर पुरे प्रदेश मे साहियाओं द्वारा लगातार आंदोलन विगत 23 जनवरी से ही चलाया जा रहा हैं, जमशेदपुर मे भी विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों के समक्ष इनका धरना जारी हैं.
बागुनहातु स्थित आँगनबाड़ी केंद्र के बाहर भी बड़ी संख्या मे साहियाओं के द्वारा इस आंदोलन के तहत अनिश्चित्कालीन धरना दिया जा रहा हैं, इनके अनुसार सरकार इनसे काम करवाने मे दिन या रात नहीं देखती है, लेकिन वेतन या मानदेय के नाम पर केवल दो हजार रूपए देती हैं, ऐसे मे इस पैसे से इनका गुजर बसर नहीं होता हैं, इन्होने कहा की ऐसे ऐसे दुर्गम क्षेत्रों मे पहूंचकर ये मानव सेवा करती हैं जहाँ कोई अधिकारी भी नहीं जाते हैं, इनके 15 सूत्री मांग मे मुख्य मांग इनके वेतन मे बढ़ोतरी हैं, इन्होने स्पस्ट कहा की इनका वेतन 18 हजार रूपए किया जाना चाहिए ताकि ये अपने और अपने परिवार का गुजर बसर ठीक से कर सके.

