चीफ इलेक्शन ऑफिसर “के रवि कुमार” ने की एक समीक्षा बैठक
धनबाद : जिला परिसदन में चीफ इलेक्शन ऑफिसर के रवि कुमार ने गुरुवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक किया। जिसमें जिले के संशोधित मतदाता सूची का पुनरीक्षण तथा उससे संबंधित अन्य जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक बूथ पर संशोधित किये गए मतदाता सूची की समीक्षा कर रहे हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार जिले के हर बूथ पर संशोधित मतदाता सूची बनाने की घोषणा हुई थी। जिसके तहत कई नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया।

वहीं कई लोगों के नाम हटाए भी गए है। ऐसे में विभाग के पदाधिकारी समीक्षा के कार्य में जुटे हुए हैं। मालूम हो कि धनबाद में नगर निगम का कार्यकाल खत्म हो चुका है। जबकि जिला परिषद का भी कार्यकाल खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है। इसको लेकर संशोधित मतदाता सूची का प्रकाशन आवश्यक है। जोकि अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
