करंडीह स्थित आदिवासी भवन में एक विशेष बैठक,कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर प्रखंड की ओर से करंडीह स्थित आदिवासी भवन में एक विशेष बैठक का आयोजन कर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.

इस दौरान जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायत के सचिव अध्यक्ष समेत झारखंड मुक्ति मोर्चा के अरविंद से एक प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए जहां 25 दिसंबर को आयोजित होने वाले शहीद निर्मल महतो की जन्म जयंती, 29 दिसंबर को सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर कार्यक्रम,साथ ही 30 दिसंबर को रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई साथ ही इस दौरान बैठक में यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्र क्षेत्र में विकास को लेकर प्रत्येक पंचायत से दस दस लोगों का टीम तैयार कर विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारने का भरसक प्रयास किया जाएगा.
