Big Breaking:-जोड़ाफाटक स्थित आशिर्वाद टावर में लगी भीषण आग। धनबाद जिले के शक्ति मंदिर स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में लगी भीषण आग कई लोग फंसे रहने कि आशंका।
धनबाद शहर के जोड़ा फाटक की स्थित आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में अचानक आग लगने से दहशत का माहौल हो गया। पहले तो स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फिर बाद में दमकल भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी है। बता दे कि विगत 2 दिनों पहले भी हाजरा हॉस्पिटल में भीषण आग लगने से दो डॉक्टर सहित 5 लोगों की जान चली गई थी और आज आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग की घटना ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।