हाथी ने मचाया जमकर उत्पात,घर को तोङा,धानों को किया चट

सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र का मतकामडीह एवं बरदाडीह गांव में झुंड से बीछङे एक हाथी ने बुधवार कि देर रात को जमकर उत्पात मचाया । वहीं हाथी ने बरदाडीह गांव के राधामाधव महतो उर्फ मंटु महतो एवं पार्वती महतो का मकान को तोङकर घर मे रखे धानों को चट कर गया । वहीं हाथीयों का झुंड ने अजीत महतो और गंगाधर महतो का सब्जी खेती को रौद डाला वहीं गंगाधर महतो के खलीहान मे रखे धानों को भी चट कर गया ।

हाथी ने मतकामडीह गांव का पंडालाल महतो का घर भी क्षतिग्रस्त कर दिया । वैसे अगल बगल के जंगलों मे 15-20 की संख्या मे हाथीयों का झुंड डेरा जमाए हुए हैं । ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथीयों का झुंड को भगाने एवं मुआवजा देने का मांग किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!